शत प्रतिशत मतदान करने एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध निकाला गया जागरूकता रथ
शत प्रतिशत मतदान करने एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध निकाला गया जागरूकता रथ -------------------------------------------------------------------
रक्सौल
आशीष परियोजना डंकन अस्पताल एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सहयोग से श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण बिभाग की अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण की सारी मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने एवं कोविड 19 ,बालश्रम ,मानव ब्यापार एवं बाल विवाह को रोकने हेतु तीन जागरूकता रथ अनुमंडल परिसर स्थित रक्सौल से परिसर से अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री आरती कुमारी,नरकटिया बिधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी रामदुलार राम,रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार,अपर अनुमंडलाधिकारी सर्वेश कुमार,प्रखंड विकाश पदाधिकारी संदीप सौरव, रक्सौल के स्वीप आइकॉन डॉ स्वयम्भू एवं डंकन अस्पताल के प्रबंधक श्री चन्देश्वर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर तीनो जागरूकता रथ को रक्सौल के शहरी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना के लिए रवाना किया गया । मौके पर समीर कुमार दिग्गल, विजय कुमार शर्मा(प्रबंधक प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण) मोतिहारी,मधु सिंह,दिलीप कुमार चौरसिया,संदीप कुमार ,मुकेश कुमार,धर्मेंद्र,नीलेश,लाछी राम प्रदीप
उपस्थित थे
No comments