किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    संतोष कुमार छात्रवंशी युवा सहयोग दल का सर्वसम्मति अध्यक्ष निर्वाचित किए

    प्रकाश कुमार चौहान
    ज नगरी स्थित कार्यालय में युवा सहयोग दल की केंद्रीय समिति की बैठक हुई इसकी अध्यक्षता संजय कुमार ने किया। बैठक में पुरानी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष सुमित कुमार के समय में हुए संपन्न कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।उसके बाद पुरानी समिति के कार्यकाल समाप्ति की घोषणा के बाद नई कार्य समिति का सर्व सम्मत निर्वाचन  मुख्य संरक्षक एवं मार्गदर्शक प्रमुख पर्यावरणविद, शिक्षाविद प्रो0 डॉ अनिल कुमार सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से निः वर्तमान महासचिव संतोष कुमार को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जिस का प्रस्ताव नगर अध्यक्ष समरजीत कुमार ने किया एवं समर्थन मणि गिरी ने किया । तालियों की गड़गड़ाहट के बीच संतोष कुमार को निर्वाचित होने की घोषणा  की गई। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर साजन कुमार, संजय कुमार ,नीरज कुशवाहा, अरुण कुमार, मुकेश कुमार महामंत्री अनमोल कुमार तिवारी निर्वाचित किए गए ।वहीं प्रकाश श्रीवास्तव एवं गणेश कुमार को मंत्री तथा मनी गिरी को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया। रौनक राज रोनियार को मीडिया प्रभारी एवं अरुण कुमार को सदस्यता प्रभारी निर्वाचित किया गया ।रवि रंजन कुमार सिंह एवं नवीनदा पासवान कार्यसमिति सदस्य निर्वाचित किए गए ।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार  ने कहा कि युवा सहयोग दल वर्तमान युवा वर्ग को दिशा देने, राष्ट्र और समाज के प्रति उनके दायित्व का बोध कराने हेतु कार्य करेगा। दल ने राजनीति सेआलिप्त रहते हुए युवा वर्ग में जो स्थान बनाया है वह दल के समर्पण और त्याग का प्रतीक है ।दल युवा वर्ग में संस्कार अनुशासन एवं चरित्र भरने का कार्य करता है और करेगा। यह हमारी पहचान है उन्होंने कहा कि हमारे सभी पूर्व अध्यक्षों ने जो कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत किया है उसका अनुसरण मैं करूंगा ।  दल पूर्व की भांति प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा और यह सब आप लोगों के सहयोग पर निर्भर करेगा। इसलिए मैं सभी कार्यकर्ताओं एवं युवा वर्ग से सहयोग से सहयोग की अपील करता हूं और आशा करता हूं कि युवा सहयोग दल से जुड़ कर राष्ट्र के प्रति समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूर्ण करें ।धन्यवाद ज्ञापन समरजीत कुमार ने किया

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728