भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने जदयू के जिला अध्यक्ष श्री कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल पर लगाए गए आरोप का जोरदार खंडन करते हुए व्यक्तिगत स्वार्थ एवं राजनीति से प्रेरित बताया ।
प्रकाश कुमार चौहान,रक्सौल
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दुबे ने जदयू के जिला अध्यक्ष श्री कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल पर लगाए गए आरोप का जोरदार खंडन करते हुए व्यक्तिगत स्वार्थ एवं राजनीति से प्रेरित बताया । प्रो0 दुबे ने कहा कि भुवन जी के प्रति हम सबों का आदर एवं सम्मान का भाव है।उनके व्यक्तव्य से गहरा धक्का लगा है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है जिसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति ही नहीं बल्कि आमजन के अंदर राष्ट्र और समाज के प्रति चिंतन पैदा करने का काम करती है,देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा पैदा करती है और इसी निमित्त हजारों हजार कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के विचारों सिद्धांतों से प्रेरित होकर काम में लगे रहते हैं ।डॉक्टर संजय जयसवाल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि चंपारण के गौरव हैं जिन्होंने विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं और उन पर रक्सौल का विधानसभा का टिकट बेचने का आरोप लगाना निराधार, निंदनीय एवं घोर आपत्तिजनक है ।आज तक डॉक्टर जायसवाल के सार्वजनिक जीवन में किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा जहां तक टिकट बंटवारे का सवाल है यह सीट भारतीय जनता पार्टी की सीट है और भारतीय जनता पार्टी ही क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी किसी भी व्यक्ति को टिकट देती है उससे किसी अन्य दल के लोगों को मतलब नहीं होना चाहिए ।भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत एक उच्च स्तरीय कमेटी है जो टिकट बंटवारे का निर्णय करती है । अन्य दलों की तरह नहीं जहां एक व्यक्ति या परिवार टिकट का निर्णय करता है । हमारी पार्टी द्वारा अभी तक टिकट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है और किसे टिकट मिलेगा कोई नहीं जानता है किसे मिला है कोई नहीं जानता है ।लेकिन श्रीमान भुवन जी का आरोप सर्वथा स्वार्थ से प्रेरित है। क्षेत्र की जनता जानती है कौन क्या है ।उन्होंने राजग गठबंधन धर्म के मर्यादा का उल्लघंन किया है ।आज भारतीय जनता पार्टी के व्यक्तित्व पर सवाल खड़ा करने वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि आप बताएं कि आप भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी नहीं है तो आपको उंगली उठाने का अधिकार किसने दिया और आप घटक दल के जिला अध्यक्ष हैं एक जिम्मेदार पद पर हैं आप दूसरे घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष पर निराधार आरोप लगाने के पहले आपको त्यागपत्र देना चाहिए और त्याग पत्र दे करके आपको आरोप लगाना चाहिए एवं चुनाव लड़ने की घोषणा करनी चाहिए ।प्रत्येक व्यक्ति स्वतंत्र होता है और चुनाव लड़ने का अधिकारी भी है। जद यू अध्यक्ष के श्री भुवन जी ने सभी प्रकार के मर्यादा को तोड़ने का कार्य किया है। हम उनसे जिलाध्यक्ष पद से तत्काल इस्तीफा की मांग करते हैं।इसीलिए हम सभी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश नेतृत्व से मांग करते हैं कि उनके इस आरोप का खंडन करें अन्यथा उनको पार्टी से निष्कासित करें और उनके ऊपर अनुशासनिक कार्रवाई करे।प्रो0 दुबे काली नगरी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह भी उपस्थित थे।उनलोगों ने भुवन पटेल के व्यक्तव्य पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उनके आरोपों की घोर निंदा की है।
No comments