पंचायत के सर्वांगीण विकास से बनेगा विकसित मुज़फ़्फ़रपुर : सुरेश शर्मा
मुज़फ़्फ़रपुर-: नगर विकास व आवास मंत्री सह मुजफ्फरपुर विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के द्वारा शहर के भगवानपुर पंचायत अन्तर्गत सहजानन्द कॉलोनी में 14 लाख 98 हज़ार की राशि से निर्मित सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर शहर का सर्वांगीण विकास ही हमारा उद्देश्य है।शहर के पास अवस्थित पंचायतों का विकास ही किसी शहर के विकास का पैमाना निर्धारित करता है। मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा में एक-एक सड़कों को चिन्हित कर नगर विकास विभाग के राज्य योजना, मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पथ निर्माण विभाग के माध्यम से बनवाना सुनिश्चित किया गया है।शहर से लेकर पंचायत तक के सड़कों का जीर्णोद्धार ही किसी शहर को ख़ूबसूरत बनाने में सहायक साबित होगा।हम उसी दिशा में अग्रसर है।
इस आशय की जानकारी देते हुए इस मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री श्री शर्मा ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि कार्य की गुणवत्ता एवं ससमय निष्पादन पर पैनी निगाह रखे। गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुखिया सोनी ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, पप्पू ठाकुर, संजीव कुमार, सत्यप्रकाश भारद्वाज आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
AN Bihar,
रिपोर्टर
राजेश मिश्रा,
मोतीपूर,
No comments