रक्सौल अनुमंडल के सभी प्रखंडों में हुए चना घोटाले के संबंध में जांच हेतु जिलाधिकारी को लिखा गया पत्र |
 रक्सौल अनुमंडल के प्राय: सभी प्रखंडों में सम्बंधित एम0ओ0के तालमेल से हुये "चना घोटाला"की जाचँ हेतू एस0आई0टी0(विशेष जाचँ दल)का गठन हो!:- रमेश कुमार सिंह
   प्रवासी मजदूरों के लिए आवंटित राशन वितरण के लिए प्रत्येक पंचायतों में एक डीलर चयन हेतू बोली लगाकर निजी व्यक्तियों के माध्यम 6000 से10000 रुपया की राशि सम्बंधित एम0ओ0 द्वारा लेकर राशन का लुट खसोट कराकर कागजी खानापूर्ति कराने के बाद जुलाई,अगस्त माह का 2 किलो चना उपभोक्ताओं को 1 किलो देकर कागजी खाना पूर्ति कर दी गई है।जिसके बदलें नही वितरण करने वाले डीलर से 4000 से 6000 रुपया की राशि वसूल की गई है। इस हद की गध तब मचने लगी जब"जी बिहार झारखंड"टी0भी0 चैनल वाले ने रामगढवा और रक्सौल प्रखंड के चना वितरण व्यवस्था की पोल खोल कर सार्वजनिक रूप से सम्पुर्ण आपूर्ति व्यवस्था को ही प्रश्नवाचक बना दिया गया हैं   हैरत-ए-हालत यह है कि इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम सार्वजनिक होने के बाद भी आजतक उक्त मामलें की जाचँ नही कराई जा रही है।जबकि मेरा दावा है कि जिस प्रकार से माह नवम्बर 2019 में रक्सौल अनुमंडल का पुरा का पुरा  राशन खुल्लेआम गबन कर लिया गया था।ठीक उसी तरह प्रवासी मजदूरों के राशन और सभी कार्ड धारियों के चना वितरण में अनुमंडल के सभी एम0ओ0के तालमेल से भयंकर अनियमितता बरती गयी है।जिसका जाचँ एस0आई0टी0 के माध्यम से कराया जाए तो परत दर परत भ्रष्टाचार अवश्य ही उजागर होंगे।अन्यथा की स्थिति में मै स्वयं कारवाई का भागीदार और जिम्मेदार रहूँगा। रमेश कुमार सिंह।                                      रिपोर्टर- कुणाल कौशिक मोतिहारी
 
 
   
   
 
 
 
No comments