किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    पूर्वी चम्पारण जिले के तटवर्ती सिमा क्षेत्र के आशीष परियोजना, डंकन अस्पताल रक्सौल के द्वारा संचालित कोविड-19 राहत कार्यक्रम के अन्तगर्त अपने लक्छित कार्य क्षेत्र रक्सौल एवं आदापुर प्रखंड के सात पंचायत में 100 किशोरियों के बीच गरिमा किट का वितरण किया गया।


     किशोरियों के बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे निम्नलिखित सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसकी सूची इस प्रकार है- 
    गरिमा किट प्रति बैग में दो पॉकेट सेनेटरी पैड, चार मास्क, तीन नहाने वाला साबुन, एक तौलिया एवं दो कपड़ा धोने वाला साबुन था। राहत सामग्री का वितरण आज भेलाही एवं हरनाही पंचायत के  शांति महिला समूह और खुशबू महिला समूह एवं आंगनबाड़ी सेविका और वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में सोशियल डिस्टनसिंग के नियमो का पालन करते हुए किया गया तथा समुदाय के लोगों को कोविड़-19 से बचाव हेतु जागरूक भी किया गया । जिसमे समुदाय से उपस्थित सदस्य सोनेलाल प्रसाद यादव, लालसा देवी, मिना देवी, ललिता देवी, रिंकी देवी आदि उपस्थित थे और आशीष परियोजना के स्टॉफ संदीप कुमार, दिलीप कुमार चौरसिया,असुंता हेंब्रम एवं प्रदीप प्रसाद उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728