किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    टीबी मुक्त पंचायत में सहयोग के लिए टीबी सर्वाइवरों को मिला प्रशिक्षण

    -एचडब्ल्यूसी से जुड़कर करेंगे पंचायत स्तर पर जागरूक 

    -टीबी सर्वाइवर सबसे बड़े संदेशवाहक 

    मुजफ्फरपुर। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के लिए व टीबी मुक्त पंचायत की परिकल्पना को साकार करने के लिए विभाग काफी प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को डीईआईसी भवन, सदर अस्पताल में टीबी सर्वाइवर के प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ सीके दास और केएचपीटी के दिनकर चतुर्वेदी ने किया। मौके पर डॉ सीके दास ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत की कवायद को और तेज करने के लिए टीबी चैंपियन की आवश्यकता थी। सीडीओ ने टीबी सर्वाइवर को एचडब्ल्यूसी से जुड़कर पंचायत स्तर पर अवेयरनेस कार्यक्रम पर बल दिया। केएचपीटी के जिला प्रमुख दिनकर चतुर्वेदी ने बताया कि इंपैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट का मुख्य मकसद ही टीबी के प्रसार को कम करना तथा टीबी से होने वाली मौतों में कमी लाना है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए टीबी चैंपियन सा सर्वाइवर सबसे बड़े संदेशवाहक का कार्य कर सकते हैं। 

    एचडब्ल्यूसी से जुड़कर फैलाएंगे जागरूकता:

    दिनकर ने बताया कि ये टीबी सर्वाइवर एचडब्ल्यूसी से जुड़कर पंचायत स्तर पर टीबी के उन्मूलन के लिए जागरूकता एवं एडवोकेसी करेगें। इसके साथ ही सरकार की तरफ से टीबी मरीजों को मिलने वाले लाभ एवं इलाज के बारे में लोगों को बताएंगे। अभी तक जिले में 60 टीबी सर्वाइवर को प्रशिक्षित किया गया है। जो सकरा और मीनापुर ब्लॉक से टीबी के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। 

    प्रशिक्षण के दौरान डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि टीबी चैंपियन एच डब्लू सी के अंतर्गत महीने मे एक दिन जागरूकता गतिविधि करेंगे जो टीबी मुक्त ग्रामपंचायत के उदेश्य को पुरा करने मे सहयोगी होंगा।

    मौके पर सीडीओ डॉ सीके दास, डीपीएम रेहान अशरफ, केएचपीटी के जिला लीड दिनकर चतुर्वेदी, डीपीएस विजय कुमार ठाकुर, डीपीसी अमिता कुमारी, केएचपीटी के लेखपाल खुशबू कुमारी भी मौजूद थी।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728