किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड से अच्छादित करने हेतु जिले में विशेष शिविर का हो रहा है आयोजन

    -  रक्सौल प्रखंड कार्यालय के बुनियाद केन्द्र में लगाया गया कैंप 

    - विभिन्न प्रखंडो में सिड्यूल के अनुसार 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लगेगा कैंप 

    मोतिहारी। जिले के दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड से अच्छादित करने हेतु जिले में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज शुक्रवार को रक्सौल प्रखंड कार्यालय के बुनियाद केन्द्र में कैंप लगाकर यूडीआईडी कार्ड से अच्छादित करने की शुरुआत की गईं। इस सम्बन्ध में रक्सौल अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने कहा की तीन सदस्यीय चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा दिव्यांग जानों का कैंप लगाकर यूडीआईडी कार्ड सर्टिफिकेट बनाने हेतु कैंप लगाया गया है।उन्होंने बताया की सिविल  सर्जन के आदेशानुसार शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को यू०डी०आई०डी० कार्ड से अच्छादित करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न निर्धारित तिथियों प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में आयोजित शिविर में प्रमाणिकृत दिव्यांगजनों को यू०डी०आई०० कार्ड बनाने/वाचित दास्तवेजों के सत्यापन हेतु निम्नांकित चिकित्सा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गईं है।

    विशिष्ट विकलांगता आईडी:

    जिले के एसीएमओ डॉ श्रवण कु. पासवान ने बताया की दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र” परियोजना को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने और प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को एक विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र जारी करने के उद्देश्य से कार्यान्वित किया जा रहा है। यह परियोजना न केवल दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी लाभ पहुँचाने में पारदर्शिता, दक्षता और आसानी को बढ़ावा देगी, बल्कि एकरूपता भी सुनिश्चित करेगी। यह परियोजना कार्यान्वयन के पदानुक्रम के सभी स्तरों - ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की ट्रैकिंग को सुव्यवस्थित करने में भी मदद करेगी।

    दिव्यांगजनों को यूडीआईडी ​​पोर्टल ( https://www.swavlambancard.gov.in/ ) पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। पंजीकृत होने के बाद, लॉगिन पूरा होने के बाद, वे विकलांगता प्रमाणपत्र और यूडीआईडी ​​कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वे अपने आवेदन की स्थिति भी ट्रैक कर सकेंगे। वे विकलांगता प्रमाणपत्र/यूडीआईडी ​​कार्ड के नवीनीकरण के लिए अपना अनुरोध कर सकते हैं और अपने यूडीआईडी ​​कार्ड के खो जाने की स्थिति में दूसरे कार्ड के लिए अनुरोध भी कर सकते हैं। वे अपने संबंधित विकलांगता प्रमाणपत्र/यूडीआईडी ​​कार्ड की प्रति डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते हैं। अनूठी विशेषताओं में से एक विकलांगता के आकलन के लिए अपने सीएमओ कार्यालय/चिकित्सा प्राधिकरण का पता लगाने, सहायता प्राप्त करने के लिए जिला कल्याण अधिकारी और विकलांग व्यक्तियों के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानने की क्षमता होगी। वे विकलांगता से संबंधित नवीनतम समाचार/घोषणाएँ भी देख सकेंगे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728