किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    डेंगू के लक्षण दिखने पर इलाज में न करें देरी, सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है जांच व इलाज की सुविधा : सीएस

    - डेंगू एवं चिकनगुनिया पर चिकित्सा पदाधिकारियों का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

    - डेंगू के एडीज मच्छर दिन में ही काटते है, इसका लार्वा साफ जल में पाया जाता है 

    मोतिहारी। रेडक्रॉस मोतिहारी के प्रांगण में मंगलवार को क्लिनीकल मैनेजमेंट ऑफ डेंगू एंड चिकनगुनिया पर चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में डॉ शत्रुघन कुमार नोडल चिकित्सक डेंगू चिकूनगुनिया द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीएस ने बताया कि डेंगू के लक्षण दिखने पर इलाज में देरी न करें। सरकारी अस्पतालों में जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने सभी प्रभारियों को दवाओं व वार्ड में मछड़दानी युक्त बेड के साथ अस्पताल को 24 घंटे एलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवन कुमार पासवान ने कहा कि राज्य में डेंगू का मामला बढ़ रहा है, ऐसे में आशा कार्यकर्त्ताओ व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्रचार प्रसार कर इसके मामलों पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिया की स्वास्थ्य कर्मी व आशा कार्यकर्त्ता घर घर घूमकर लोगों को जागरूक करें। वर्तमान में डेंगू का एक केस मिला है, जो इलाजरत है।

    वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते हैं, इसका लार्वा साफ जल में ही पाया जाता है। डेंगू एडीज मच्छर के काटने ने से होता है। इसके मुख्य लक्षण बुखार लगाना, सर में दर्द होना, शरीर में लाल-लाल चकता होना, उलटी होना, प्लेट्लेट्स काउन्ट का कम होना आदि है। ऐसे में यह देखना जरुरी है कि डेंगू के लक्षण होने पर तुरंत जांच व इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में मरीज आएं। देर होने पर यह खतरनाक हो जाता है। उन्होंने बताया कि जिनको पहले से डेंगू हुआ है उन्हें और अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवन कुमार पासवान, प्रशिक्षक डॉ शत्रुघन कुमार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, भीडीसीओ रविंद्र कुमार, प्रेमलता कुमारी, गौतम कुमार, डाटा ऑपरेटर धीरज कुमार, चंद्रभानु सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728