किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    डुमरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लगातार दूसरी बार मिला कायाकल्प पुरस्कार

    - सीएचओ दुर्गेश शर्मा की कार्यकुशलता व सेवाभाव ने दिलाया जिले को यह गौरव 

    - यहाँ 86 प्रकार की दवाओं के साथ जाँच व टेलीमेडिसिन की सुविधा है उपलब्ध 

    - साफ-सफाई और प्राकृतिक वातावरण देख मरीजों के मन को मिलता है सुकून 

    - वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में दो बार मिला राज्यस्तरीय कायाकल्प पुरस्कार 

    बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया से 26 किलोमीटर दूर योगापट्टी प्रखंड के डुमरी में स्थित आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लगातार दूसरी बार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यहाँ के सीएचओ दुर्गेश शर्मा के सेवा भाव और कार्य-कुशलता के कारण यह सम्भव हो सका है। मरीजों का तत्परता से इलाज, विभिन्न जाँच के साथ 86 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल परिसर की स्वच्छता एवं प्रकृतिक वातावरण देख राज्यस्तरीय टीम भी दंग रह गयी थी। स्वास्थ्य उपकेंद्र योगापट्टी में सारे कमरे साफ- सुथरे और चमकदार हैं, हवादार खिड़कियां हैं, मरीजों व आमलोगों के लिए पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध है। यहाँ आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से समय-समय पर योगा, बीमारियों से बचाव को जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाता है। 

    सीएचओ दुर्गेश शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर 14 प्रकार की जांच और 86 प्रकार की दवाओं के साथ बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं आमलोगों का इलाज किया जाता है। गंभीर बीमारियों के लक्षण होने पर टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। स्वास्थ्य दिवस पर विशेष आयोजन किया जाता है। गर्भवती व अन्य महिलाओं की जाँच व देखरेख आशा व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा की जाती है। परिवार नियोजन के साधन, कंडोम, गर्भ निरोधक गोली, माला, छाया आदि उपलब्ध है। भवन में कम्प्यूटर, दवा स्टोर, लेवर रूम सहित अन्य संसाधन उपलब्ध हैं। लोगों की छोटी-मोटी बीमारियों के लिए प्राइवेट अस्पताल या मेडिकल कॉलेज जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे लोगों का खर्च व समय दोनों की बचत होती है।

    ग्रामीणों ने कहा-सीएचओ भेदभाव नहीं करते:

    हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, योगापट्टी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) दुर्गेश शर्मा के बारे में स्थानीय ग्रामीण राजेश कुशवाहा, दीपक कुमार, शमीम अंसारी आदि ने बताया कि वे सेवा भाव से कार्य करते हैं, लोगों में भेदभाव नहीं करते हैं, बच्चों को साफ-सफाई, हाथ धोकर खाने जैसी बातें सिखाते हैं। यहाँ प्राकृतिक वातावरण में इलाज कराने पर मन प्रसन्न हो जाता है। यहाँ बीपी, शुगर, हार्ट परीक्षण, वेट, एनसीडी स्क्रीनिंग, कैंसर परीक्षण, योगा, जागरूकता कैंप का आयोजन कराया जाता है। 

    सीएचओ दुर्गेश की कार्यकुशलता ने दिलाया कायाकल्प पुरस्कार:

    जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी अमित कुमार व गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मुर्तजा अंसारी ने बताया कि सीएचओ दुर्गेश शर्मा मेहनती एवं कार्यकुशल व्यक्ति हैं। इनके सेवाभाव से आसपास के लोग संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कई ऐसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं जिसका स्टेट टीम ने मूल्यांकन किया परन्तु राज्य स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार हेतु टीम ने योगापट्टी के स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर पाया। लगातार दूसरी बार सीएचओ दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में योगापट्टी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को पुरस्कृत किया गया है जो गर्व की बात है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728