किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता रैली निकली

    विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता रैली निकली

    -ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के बैनर तले रैली आयोजित

    हाजीपुर। 24 मार्च

    विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

    स्वास्थ्य परामर्शी द्वारा आयोजित विश्व यक्षमा दिवस सह फाइलेरिया जागरूकता  रैली के अवसर पर सिविल सर्जन ने टीबी के लक्षण, उपचार, सरकार द्वारा दी जा रही पोषण योजना एवं अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के बैनर तले आयोजित रैली में 800 परामर्शियों के साथ रैली सदर रोड, त्रिमूर्ति चौक डांक बांग्ला, अनवरपुर, समहरणालय होते नविन सिनेमा, सुभाष चौक, कचहरी रोड होते सदर अस्पताल में समाप्त हो गया। इस अवसर पर जिला वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, उपाधिक्षक डॉक्टर एसके वर्मा, डाक्टर्स फ़ॉर यू के वरिष्ठ सलाहकार डॉ शिव कुमार रावत, यूनिसेफ की मधुमिता, केयर इंडिया के टीम लीडर सुमित कुमार, डब्लूएचओ के डॉ स्वेता राय, ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव डॉ सुरेन्द्र कुमार पासवान, मोहमद मोबिन, अमीना खातून, रामसागर साहनी, डॉ इंद्रजीत, शोभा सिन्हा, विमला, रीना, अनीता,शिला , सुनील कुमार शिवनाथ शर्मा, अरविन्द कुमार,संभव कुमार, सोनी आदि उपस्थित रहे। 

    टीबी हारेगा और देश जीतेगा

    सिविल सर्जन डाॅ अखिलेश कुमार मोहन ने कहा कि टीबी लाइलाज नहीं है। समय पर जाँच और इलाज जरूरी है। शुरुआती दौर में ही इलाज शुरू कराने से इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर समुचित जाँच और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। टीबी की बीमार पर सभी के सहयोग से विजय प्राप्त किया जा सकता है। एक दिन जरूर आयेगा की टीबी हारेगा और देश जीतेगा। सभी को मिलकर प्रयास करना है।  

    जांच और दवा की मुफ्त सुविधा

    सिविल सर्जन डाॅ अखिलेश कुमार मोहन ने बताया कि जिले के सभी पीएचसी समेत अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में टीबी जांच के लिए सरकार द्वारा मुफ्त सुविधा बहाल की गई है। टीबी लक्षण वाले व्यक्ति निःशुल्क जांच करा सकते हैं। जांच के बाद निःशुल्क दवाई भी दी जाती है। मरीजों को उचित खान-पान के लिए आर्थिक सहायता राशि भी दी जाती है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728