किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे मुखिया जी

    फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे मुखिया जी

    -फाइलेरिया से पंचायत को मुक्त बनाने में जुटे हैं भीखनपुरा पंचायत के मुखिया अखिलेश रजक, लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे

    हाजीपुर,25 मार्च। फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से अपने पंचायत  को मुक्त बनाने के लिए भीखनपुरा पंचायत के मुखिया अखिलेश रजक लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर रहे हैं। वे अपने पंचायत के लोगों से स्वास्थ्य कर्मी के सामने दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे। गुरुवार से जिले में शुरू हुए फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं। बताते हैं कि वे अपने पंचायत में शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। अभियान के पहले दिन उन्होंने खुद दवा खाकर दूसरे को भी दवा खाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया या हाथी पांव एक गम्भीर बीमारी है।  किसी को हाथी पांव की बीमारी हो जाती है तो उसे ताउम्र उसके साथ ही गुजारना पड़ता है। इस बीमारी से बचने का एक ही जरिया है कि  फाइलेरिया की दवा का सेवन करें। 

    अभियान की सफलता के लिए वार्डों में प्रचार-प्रसार-

    अखिलेश रजक कहते हैं कि अभियान को लेकर वे पंचायत के 16 वार्डों में प्रचार प्रसार कर चुके हैं। मास ड्रग एडमिनिसट्रेशन (आई.डी.ए.) अभियान को लेकर कई मीटिंग भी कर चुके हैं। मीटिंग में उन्होंने अपील की है कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को दूर भगाने के लिए सभी पंचायत वासी जब भी उन्हें फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता की टीम उनके घर जाए तो वो स्वयं उनके सामने दवा खाने के साथ ही अपने परिवार के सभी लोगों, आस पास रहने वाले सभी लोगों और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी फाइलेरिया की दवा खाने के लिए प्रेरित करें। 

    चौक-बाजार में भी लोगों को करते हैं जागरूक-

    भीखनपुरा पंचायत के मुखिया अखिलेश रजक ने बताया कि वे जब भी बाहर चौक-बाजार निकलते हैं तो लोगों से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील करते हैं। लोगों को बताते हैं कि फाइलेरिया रोग से मनुष्य में अपंगता हो जाती और वह इससे उबर नहीं पाता है। इसलिए यह दवा सभी को खानी है। दवा खाना ही मात्र इस रोग का एक बचाव है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने आये तो उनके सामने ही दवा खानी है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728