किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जोगीरा सारारारा.. की धुन पर फाईलेरिया के ख़िलाफ़ मुहिम हुई तेज़

    जोगीरा सारारारा.. की धुन पर फाईलेरिया के ख़िलाफ़ मुहिम हुई तेज़

    ▪️नुक्कड़ नाटक की टीम नाइट ब्लड सर्वे एवं आईडीए के लिए जगा रही अलख

    ▪️ 4 प्रखंडों के 8 चयनित साइट पर फाइलेरिया पहचान के लिए नाईट ब्लड सर्वे

    ▪️24 मार्च से एमडीए-आईडीए राउंड में घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा

    हाजीपुर। "हाइड्रोसिल और हाथीपाँव, फ़ाइलेरिया की निशानी। कर देता है जीवन मुश्किल, इसकी यही कहानी।" और फिर जोगीरा सारा रा... लालगंज, महुआ, पटेढ़ी बेलसर, हाजीपुर सदर आदि प्रखंडों के विभिन्न गांवों में इन दिनों ये नया जोगीरा धूम मचा रहा है। जिसे पटना से आए नुक्कड़ टीम गा कर लोगों को जागरूक कर रही है। वैशाली जिले में 24 मार्च से शुरू होने वाले फ़ाइलेरिया के खिलाफ मुहिम को गति देने के लिए जिले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, वैशाली द्वारा सेंटर फ़ॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से किया जा रहा है। 21  से 24 फ़रवरी तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना है।  पटना से आये नुक्कड़ नाटक के कलाकार ये नया जोगीरा गाकर लोगों को नाइट ब्लड सर्वे में रक्त जांच कराने और 24 मार्च से तीन तरह की दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

    इस नाटक में दिखाया गया है कि गांव का ही फाइलेरिया से पीड़ित एक आदमी सुखदेव गांव वालों को जागरूक कर रहा है। अपने दुख दर्द और नासमझी को बताकर उस जैसी गलती नहीं करने को कह रहा है। कई किंतु परंतु के बाद गांव वाले उसकी बात मान जाते हैं।

    गांवों में फागुन महीने में फाग और जोगीरा गाने की परंपरा रही है। उसी लोकप्रिय जोगीरा की तर्ज़ पर फाइलेरिया के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए नया जोगीरा रचा गया है, जिसे कलाकार झूम झूम कर गाते हैं। यह काफी प्रभावकारी बना है। नाटक में प्रिंस कुमार, सिम्मी, नेहा, अरविंद, आदर्श, सुशांत, संजय, दिनेश और लव कुमार आदि ने पात्रगत अभिनय किया है।

    प्रभावकारी नाटक, सब से बोलेंगे खून जांच कराने और दवा खाने : बबलू ठाकुर

    महुआ प्रखंड के पोझियां गांव निवासी बबलू ठाकुर ने नाटक देखने के बाद कहा कि उनकी आंखें खुल गयी। सारे भ्रम दूर हो गए। वे जरूर जाएंगे खून जांच कराने नाइट ब्लड सर्वे कैम्प में और गांव वालों से भी कहेंगे। दवा भी बेहिचक खाएंगे।

    जागरूकता से फाईलेरिया मुक्ति में होगी आसानी:

    सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार मोहन ने बताया कि वैशाली जिले के विभिन्न गांवों में अभी अलग-अलग दिन नाइट ब्लड सर्वे चल रहा है। इसके प्रति लोगों को सूचना देने और जागरूकता के लिए पटना से नाटक की टीम को विशेष रूप से बुलाया गया है। इसमें स्वयंसेवी संस्था सीफार सहयोग कर रही है। केयर इंडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने दोनों संस्थाओं को इसके लिए धन्यवाद दिया।

    4 प्रखंड के 8 साइट पर नाईट ब्लड सर्वे:

    जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 24 मार्च से चलने वाले आईडीए अभियान में इस बार तीन दवा खिलाई जाएगी। ये दवा एक साल के अंतर पर सिर्फ दो बार खिलाई जाएगी। इसके बाद फाइलेरिया नहीं होगा। इससे पूर्व 21 फ़रवरी से जिले के 4 प्रखंडो के 8 साइट पर फाईलेरिया की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे का काम चल रहा है। यह सर्वे 24 फ़रवरी तक चलेगा। नाईट ब्लड सर्वे में चिन्हित क्षेत्रों के लोगों की खून जाँच की जा रही है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728