किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड टीकाकरण के साथ पुरस्कार पाकर विजेता हुए खुश

    कोविड टीकाकरण के साथ पुरस्कार पाकर विजेता हुए खुश

    - कोविड सेकेन्ड डोज लेने वाले लाभार्थियों का निकला लक्की ड्रॉ

    - रामसती देवी ,नजमा खातून, रुबैदा खातून को मिला एलईडी टीवी

    - विजेताओं ने की वंचितों से टीकाकरण की अपील

    - टीकाकरण में अच्छा कार्य करने वाले सीवीसी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

    बेतिया, 29 जनवरी। जिले में सही समय पर कोविड सेकेंड डोज़ लेने वाले लोगों को लक्की ड्रा निकालकर जिलास्तर पर शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति आफिस में पुरस्कृत किया गया। सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र चौधरी, डीआईओ डॉ अवधेश कुमार सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बम्पर पुरस्कार के तीन लाभार्थियों को पुरस्कर के रूप में एलईडी टीवी भेट किया गया। बम्पर पुरस्कर पाने वाले लाभार्थियों में रामसती देवी ब्लॉक भितहा, नजमा खातून ब्लॉक चनपटिया, रुबैदा खातून ब्लॉक चनपटिया रहीं। पुरस्कार पाकर सभी लाभार्थी लोग भी खुश  थे। मौके पर लाभार्थियों ने भी लोगों को कोविड से बचने के लिए टीकाकरण कराने की सलाह दी। वहीँ पुरस्कार वितरण के अवसर पर केयर इंडिया के डीटीओ ऑन विजय प्रकाश पाण्डेय और डीटीएल संदीप कुमार द्वारा बताया गया कि यह अभियान 05 सप्ताह के लिए जिले के 18 प्रखण्ड में चला। पिछले दिनों साप्ताहिक इनाम सभी प्रखण्ड में समारोह आयोजित कर दिया गया है। इनाम लेने वाले सभी लाभार्थी अपने गांव समाज में टीकाकरण हेतु संदेश दे रहे हैं।

    टीकाकरण में अच्छा कार्य करने वाले सीवीसी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया-

    जिला डीटीएल ने बताया कि कोविड19 टीकाकरण में अपनी जिम्मेवारी के साथ कार्य करने वाले पूर्व कार्यरत सीवीसी जो जिला के सभी प्रखंडों में सहयोग दे रहे थे आज उन्हें भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी सीवीसी केयर इंडिया के सहयोग से काम किए हैं।

    इस समारोह में बेतिया  केयर इंडिया बीएम अनूप कुमार त्रिपाठी, डीसी मनोज कुमार ओझा और आईसीटी नीतीश कुमार ने भाग लिया। समारोह में केयर इंडिया के डीटीएल संदीप कुमार द्वारा टीकाकरण के विषय में चर्चा की गई ।

    - कोविड टीकाकरण के द्वारा लोग  हो रहे हैं सुरक्षित;          सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड  टीकाकरण के द्वारा लोग सुरक्षित हो रहे हैं। कोविड के नए ओमिक्रोन जैसे वैरियंट से बचने के लिए देश में चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी है । इसलिए टीके से वंचित सभी लोग जो 15 वर्ष से ऊपर के हैं,जल्द टीकाकरण करा लें। विभाग की ओर से  जागरूकता के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण कराने के साथ मास्क लगाने व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की ।

    कोविड के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग  है अलर्ट-

    सीएस ने बताया कि कोविड के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग एवं  अस्पताल अलर्ट है। कोविड मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं उनके लिए, हर प्रकार की दवाएं , ऑक्सीजन, बेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत जिला अस्पताल से सम्पर्क करने को कहा गया है। लगातार कोविड की जाँच की जा रही है।  

    आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है- सिविल सर्जन ने बताया जगह -जगह मोबाइल वैन द्वारा जाँच एवं टीकाकरण के साथ मास्क पहनने व कोरोना से बचने के लिए जागरूकता  फैलायी जा रही है।जब तक सभी लोगों का टीकाकरण नहीं  हो जाता कोरोना काल में सावधानी बरतने की जरूरत है । 

    इस समारोह में बेतिया  केयर इंडिया बीएम अनूप कुमार त्रिपाठी, डीसी मनोज कुमार ओझा, केयर इंडिया के डीटीओ ऑन विजय प्रकाश पाण्डेय और आईसीटी नीतीश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728