किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड वैक्सीनेशन के लाभार्थियों को मिला बम्पर पुरस्कार

    कोविड वैक्सीनेशन के लाभार्थियों को मिला बम्पर पुरस्कार


    - लक्की ड्रा से 1086 लाभुकों को  उपहार देकर  किया गया पुरस्कृत

    - चयनित तीन विजेताओं को मिला 32 इंच का एलईडी टीवी

    मोतिहारी, 22 जनवरी।  कोविड-19 टीकाकरण के तहत दूसरे खुराक के अच्छादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से जिलेभर में ड्यू डेट अनुसार कोविड वैक्सीनेशन के लाभार्थियों के बीच बम्पर पुरस्कार लक्की ड्रा के माध्यम से बांटा गया। वहीँ ग्रैंड प्राइज के लिए चयनित तीन विजेताओं -लालमति देवी- प्रखंड संग्रामपुर ,नसीमुद्दीन- प्रखंड फेनहारा एवं सुरेश पासी -प्रखंड रक्सौल को 32 इंच का एलईडी टीवी देकर पुरस्कृत किया गया। जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के आच्छादन स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से द्वितीय खुराक हेतु ड्यू लाभार्थियों द्वारा ड्यू तिथि के 7 दिनों के अंदर द्वितीय खुराक प्राप्त कर लिये जाने पर उन्हें लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार देकर पुरस्कृत किया गया है । जिलाधिकारी ने बताया कि जिले भर में केयर  एवं स्वास्थ्य विभाग ,बिहार सरकार के सौजन्य से लक्की ड्रा के माध्यम से 1086 लाभुकों को विभिन्न प्रकार का उपहार देकर पुरस्कृत किया गया है ।

    28 दिन के अंतराल पर दूसरा डोज लेना है जरूरी: 

    जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक  ने बताया कि -15 से 18 आयु वर्ग के सभी युवाओं को सिर्फ को-वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, जिन युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया, उन्हें नियमानुसार 28 दिन की समयावधि पूरी करने के बाद पुनः दूसरे डोज की वैक्सीन लेना जरूरी है। ताकि निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन कराकर उन सभी को घातक महामारी से सुरक्षित किया जा सके।

    सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने विजेताओं से अपने आस- पास लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने को कहा। वहीं जिले वासियों से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी रखने तथा बाजारों में भीड़ जमा नहीं करने की अपील करने के साथ फ्रंटलाइन तथा बुजुर्गों से प्रीकॉशन डोज भी लेने की अपील की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीटीएल केयर स्मिता सिँह, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सहित कई लोग मौके पर उपस्थित थे ।

    इन मानकों का करें पालन  कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : 

    - मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।

    - नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।

    - अपनी बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।

    - लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728