किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    प्रीकॉशनरी डोज से मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा: कामिनी कुमारी

    प्रीकॉशनरी डोज से मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा: कामिनी कुमारी

    •कोरोना से बचने को उन्होंने बताया सबसे कारगर तरीका

    •स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्ग लाभार्थियों से की टीके की तीसरी डोज लेने की अपील

    •सभी स्वास्थ्यकर्मियों, बीमारों, बुजुर्गों व फ्रंटलाइन वर्करों के लिए उपलब्ध है प्रीकॉशनरी डोज

    मोतिहारी । कोरोना संक्रमण से अतिरिक्त बचाव को लेकर 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों, बीमारों, बुजुर्गों व फ्रंटलाइन वर्करों को कोविड का प्रीकॉशनरी डोज दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के सदर अस्पताल में कार्यरत 52 वर्षीय जीएनएम कामिनी कुमारी ने सदर अस्पताल परिसर में ही प्रीकॉशनरी डोज लिया. टीकाकृत होने के बाद उन्होंने लक्षित समुदाय को प्रीकॉशनरी डोज लेने की अपील भी की. 

    टीका के साथ सतर्कता भी है जरुरी: 

    कामिनी ने कहा कि देश व राज्य में पुनः कोविड का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है.  तीसरी लहर में लोगों के संक्रमित होने का दर भी अधिक है. इसलिए ऐसे दौर में कोविड का टीका सभी के लिए जरुरी है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 10 जनवरी से कोरोना टीकाकरण के प्रीकॉशनरी डोज यानी तीसरी डोज की शुरुआत भी की गयी है. प्रीकॉशनरी डोज लेने से संक्रमण से अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी. इसलिए सभी लक्षित समुदाय को इसे लेने के लिए आगे आना चाहिए.  इस श्रेणी के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कोरोना टीका की दूसरी डोज नौ महीने पहले ले ली है, उन्हें प्रीकॉशनरी डोज डोज दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है परन्तु लोगों को भीड़-भाड़ से बचना बहुत जरूरी है. वर्ना पुनः स्थिति बिगड़ सकती है। कोविड19 के बारे में तीसरी लहर से बचाव के लिए लगातार  प्रचार- प्रसार भी किया जा रहा है ताकी लोग कोविड महामारी से सावधान रहें। 

    टीकाकरण से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है

    जीएनएम कामिनी कुमारी ने कहा कि कोविड के तीसरे लहर के खतरनाक प्रभाव से बचने के लिए सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण में आगे आना चाहिए.  कोविड टीकाकरण से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.  कोविड टीकाकरण के द्वारा ही देश के लोग दूसरी लहर से सुरक्षित हुए थे.  अतः उन्होंने किशोरों से व आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस घातक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए निश्चित रूप से वैक्सीनेशन जरूर कराएं और अपने अन्य साथियों को भी प्रेरित करें। 

    कोरोना काल में  इन उचित व्यवहारों का करें पालन

    - एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

    - सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।

    - अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।

    - आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।

    - छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728