किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    532 कैदियों सहित कारा कर्मियों ने खायी आईडीए की दवा

    532  कैदियों सहित कारा कर्मियों ने खायी आईडीए की दवा 

    -  जवाहर नवोदय के भी 265 बच्चों व कर्मियों को खिलाई गयी दवा

    - 15 तक चलेगा आईडीए का मॉप-अप राउंड

    शिवहर, 11 जनवरी।

    फाइलेरिया मुक्त शिवहर बनाने के उद्देश्य से चलने वाले आईडीए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कैदियों तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के कर्मियों सहित बच्चों को भी आईडीए की दवा खिलाई गयी। जिला भीबीडीसी मोहन कुमार ने बताया कि जिले में आईडीए कार्यक्रम को यहां के जनमानस के द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला है। कुछ ऐसी जगहें थी जहां लोग दवा के सेवन से परहेज कर रहे थे। वहां पर भीबीडीसी कार्यालय के द्वारा तथा आशा, जीविका के द्वारा समझाने पर दवा खायी गयी़। इस विशेष अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 265 तथा कारागार में कैदियों सहित वहां के 532 कर्मियों को आईडीए के तहत खिलायी गयी है। 

    15 जनवरी तक चलेगा मॉप-अप राउंड-

    केयर के डीपीओ ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में 15 जनवरी तक मॉपअप राउंड चलाया जाएगा। जिसके तहत छूटे हुए लोगों को आईडीए के अंतर्गत आइवरमेक्टिन, डीईसी और अल्बेंडाजोल की दवा को स्वास्थ्यकर्मियों के सामने खिलाया जाएगा। अभी विभाग द्वारा जिले के सभी पुलिस थानों में दवा खिलायी जाएगी। इसके लिए भी प्रशासन में आवेदन दिया गया है। 

    फाइलेरिया को मिटाने के लिए दवा जरूर लें-

    भीबीडीसी मोहन कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक कष्टदायक बीमारी है। जो मनुष्य को अपंग बना देता है। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। जो प्राय: शाम के समय से लेकर आधी रात के बीच काटता है।  इससे बचने के लिए आइवरमेक्टिन, डीईसी, अल्बेंडाजोल की गोली को अपने आशा या सेविका से जरूर मांगकर खाएं। फाइलेरिया के लक्षण को उभरने में 8 से 10 साल लगते हैं। जिससे समय रहते इसका बचाव नहीं हो पाता । इस बीमारी का अन्य कोई उपचार नहीं है। इसलिए एमडीए के तहत आईडीए दवा जरूर खाएं। आईडीए की दवा पांच वर्ष से ऊपर को डोज पोल के अनुसार देना है। वहीं दो वर्ष से ऊपर के बच्चों को सिर्फ डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोली देनी है। इस दवा को गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति, लैक्टेटिंग मदर के साथ गर्भवती महिलाओं को भी नहीं खाना है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728