जिले के दुर्गापूजा पंडालों में हो रहा है कोविड 19 वैक्सीनेशन
जिले के दुर्गापूजा पंडालों में हो रहा है कोविड 19 वैक्सीनेशन
- टीकाकरण के साथ ही लोगों को कोविड के बारे में किया जा रहा है जागरूक
- डीआईओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कर रहे हैं टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण
- 9 बजे सुबह से 9 बजे रात्रि तक हो रहा है टीकाकरण
- केयर इंडिया की टीम कर रही है सहयोग
मोतिहारी, 13 अक्टूबर। मोतिहारी शहर के छतौनी, बलुआ, बरकुर्वा के साथ ही जिले के सुगौली, रक्सौल, अरेराज, चकिया, बंजरिया समेत अन्य प्रखंडों में कुल 35 दुर्गा पूजा स्थल पर कोविड 19 का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के साथ ही लोगों को कोविड के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है। पूर्वी चम्पारण के डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण पासवान लगातार टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। मौके पर डीआईओ डॉ शर्मा ने बताया कि टीकाकरण केंद्र का संचालन सुबह 9 बजे से 9 बजे रात्रि तक किया जा रहा है। टीकाकरण कैंप के संचालन में प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया टीम के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कैंप का आयोजन 11 से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा जिसमें टीकाकरण के साथ जाँच की भी व्यवस्था दो शिप्ट में की गई है । उन्होंने बताया कि
टीकाकरण केंद्रों को सुसज्जित करने के साथ ही टीकाककर्मी दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
- कोविड 19 का टीका लेकर सुरक्षा के साथ त्यौहार मनाएं:
पूर्वी चम्पारण के डीआईओ ने छतौनी के कोविड वैक्सिनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहा कोविड का टीका लेकर अपने और अपने परिवार, समाज की पूर्ण सुरक्षा के साथ दुर्गापूजा का त्यौहार मनाएं।
जो भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित हैं या दूसरा डोज नहीं ले पायें है उनसे अपील है कि टीकाकरण जरूर कराएं, वंचित लोगों के सहयोग के लिए ही पूजा पंडाल के पास टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
- समय पर दोनों डोज जरूर ले:
सदर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि कोविड की दोनों डोज जरूरी है । इसे लेने के बाद ही सुरक्षित हो सकते हैं। इसलिए निर्धारित समय पर वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लीजिए।
- सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गये:
लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दुर्गा पूजा पंडाल के पास टीकाकरण केन्द्र पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इसके साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता संदेश प्रदर्शित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरणा मिल सके। तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण एक कारगर हथियार साबित हो सकती है।
टीकाकरण केंद्र पर एएनएम गुड़िया कुमारी, प्रिया कुमारी, केयर इंडिया के सीभीसी मो आबिद, राजन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
No comments