किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    डिफरेंसिएटेड टीबी केयर पर निजी चिकित्सकों को मिली जानकारी

    -विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन ने टीबी केयर पर आयोजित किया कार्यक्रम 

    मुजफ्फरपुर। जिले के एक निजी होटल में डिफरेंसिएटेड टीबी केयर पर  प्राइवेट डॉक्टर्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन  विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के तरफ से  किया गया। जिसकी अध्यक्षता आईएमए प्रेसिडेंट डॉ सी बी कुमार ने की। इस मौके पर आईएमए सेक्रेटरी डॉ सुधीर कुमार, चीफ गेस्ट डॉ कमलेश तिवारी, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सी के दास के साथ साथ शहर के सभी बड़े डॉक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सी के दास संचारी रोग पदाधिकारी और डॉ  कमलेश तिवारी एवं विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन से डॉ सिद्धार्थ ने टीबी से होने वाले मृत्यु दर को रोकने के लिए टीबी डायग्नोस मरीजों का रिस्क असेसमेंट पर की। इसमें इसके तीनों चरणों पर विस्तार से बात भी की। इसके साथ ही शहर के प्राइवेट चिकित्सकों ने भी टीबी में प्राइवेट चिकित्सकों की भूमिका और महत्व पर अपनी बात रखी। विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन से आए डॉ सिद्धार्थ ने इस बीमारी से हो रहे मृत्यु दर को रोकने और इस प्रोग्राम को कारगर बनाने के लिए पेशेंट के 16 प्रकार के जांच के बारे में विस्तार से बात की । 

    इस मौके पर शहर के सभी बड़े डॉक्टरों के साथ साथ डब्ल्यूजेसीएफ के डिस्ट्रिक लीड आशुतोष कुमार तथा फील्ड ऑफीसर राकेश वर्मा मौजूद रहे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728