किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    पोषण माह: आँगनबाड़ी केंद्रों पर मना गोद भराई का रस्म

    - बेहतर पोषण के लिए हरी सब्जियों और ताजे फल का सेवन आवश्यक 

    - हर माह की 7 तारीख को आँगनबाड़ी केंद्रों पर होता है गोद भराई दिवस 

    मोतिहारी। जिले के पकड़ीदयाल, ढाका, फेनहारा, घोड़ासाहन, कल्याणपुर व अन्य आँगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण का महत्व बताते हुए गोदभराई दोव्स मनाया गया। जिले के आईसीडीएस की डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि 30 सितंबर तक जिले में पोषण को लेकर जागरूकता फैलाई जा रहीं है। प्रति दिन 5-5 गतिविधियों को संचालित करने, गोद भराई कराने व रैलियाँ संचालित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोषण माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को पकड़ीदयाल के वार्ड संख्या-10 में  जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में 'सही पोषण देश रौशन', 'हम सब ने ठाना है, कुपोषण दूर भगाना है' जैसे नारे लगाए गए। कल्याणपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 56 में एनीमिया व कुपोषण से बचाव और बेहतर पोषण के लिए हरी सब्जियाँ, साग, ताजे फल, दूध का सेवन करने की सलाह दी गयी ताकि कुपोषण से बचाव हो सके।

    हर माह की 7 तारीख को आयोजित होता है गोद भराई दिवस:

    डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि हर माह की 7 तारीख को गोद भराई दिवस मनाया जाता है। गोद भराई के रस्म में पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को केंद्र पर बुलाकर सेविकाओं द्वारा चुनरी ओढ़ा, तिलक लगा और गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए गोद में पोषण संबंधी फल, सेव, संतरा, बेदाना, दूध, अंडा देकर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी जाती है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728