किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित हुई महिला स्वास्थ्यकर्मी

    अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित हुई महिला स्वास्थ्यकर्मी

    - जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जीएनएम हॉस्टल मोतिहारी में जश्ने टीका का हुआ आयोजन

    - कोविड टीकाकरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाली एएनएम  को सीएस ने किया सम्मानित

    - बनकटवा प्रखण्ड ने कोविड टीकाकरण कर बढ़ाया जिले का मान

    - 27 प्रखण्डों की एएनएम/ जीएनएम को मिला प्रशस्ति- पत्र

    - कोविड-19 टीकाकरण की सफलता को लेकर अधिकारियों ने टीकाकरण कार्य में  महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दी बधाई

    मोतिहारी, 08 मार्च  ।  

    जीएनएम हॉस्टल मोतिहारी में मंगलवार को विश्व महिला दिवस के मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जश्ने टीका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड 19 टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले के 27 प्रखण्डों की चयनित 3- 3 एवं सदर अस्पताल, व ग्रामीण क्षेत्र  के कुल 86 एएनएम / जीएनएम को प्रशस्ति- पत्र देकर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीएस डॉ आर के वर्मा, डीआईओ डॉ शरतचन्द्र शर्मा, डीपीएम अमित अचल द्वारा सम्मानित किया गया। मंच का संचालन जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों खासकर महिला एएनएम और जीएनएम द्वारा किए गए टीकाकरण कार्य की विस्तृत रूप से चर्चा एवं प्रशंसा की। अधिकारियों ने टीकाकरण कार्य में बेहतर कार्य करने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी।

    टीकाकरण कार्य में जीएनएम/ ए एनएम ने निभाई अहम भूमिका- सीएस-

    जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आयोजित  जश्न -ए - टीका कार्यक्रम में सीएस डॉ अंजनी कुमार ने कहा कि  टीकाकरण कार्य में एएनएम/ जीएनएम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी महिला स्वास्थ्य कर्मियों को  शुभकामना देते हुए कहा कि- जिले की सभी महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कोविड टीकाकरण की बदौलत जिला कोविड के दौर से जल्द उभरा। उनलोगों ने कई विपरीत परिस्थितियों में भी टीकाकरण, कोविड कैम्प में सहयोग करने का काम किया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के पालन कर दिनरात एक कर सहयोग किया जो अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के मार्च से हमलोग कोरोना की वैश्विक महामारी से ग्रसित रहे हैं। इस महामारी के विरुद्ध चुनौतीपूर्ण वैक्सीनेशन कार्य को कम से कम समय में सहयोग कर शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों तक पहुंचकर शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया है।

    बनकटवा प्रखण्ड ने कोविड टीकाकरण कर बढ़ाया जिले का मान-

    जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि  बनकटवा प्रखण्ड की महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता के साथ टीकाकरण को पूरा कर पूर्वी चंपारण को विश्व के मानचित्र पर लाकर जिले का मान बढ़ाया। उन्होंने बताया कि  जिलाधिकारी व सिविल सर्जन के कुशल नेतृत्व के कारण वैक्सीनेशन कार्य को शतप्रतिशत अंजाम दिया गया ।  "हर घर दस्तक" कार्यक्रम के तहत पूर्ण रूप से लोगों को टीका से अच्छादित किया गया । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के कुशल नेतृत्व में हमलोगों को जिलास्तर ,अनुमंडल स्तर एवं प्रखंडस्तर पर जिला प्रशासन का भरपुर साथ मिला।

    कोरोना योद्धाओं के अभूतपूर्व प्रदर्शन की बदौलत जिला रहा सुरक्षित: डीआईओ

    डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों ने सर्दी- गर्मी ,बरसात एवं मौसम की परवाह न करते हुए लगातार टीकाकरण के लिए सेवा दी है। पर्व त्यौहार हो,रेलवे स्टेशन हो , बस स्टैंड, टीकाकरण कैम्प या 9 टू 9 वैक्सीनेशन, सभी में जिले समेत प्रखण्ड के स्वास्थ्य कर्मियों व कोरोना योद्धा ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत जिले को सुरक्षित करते हुए  परिवार सहित खुद भी सुरक्षित रहे। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम उन्हें सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम को एसीएमओ डॉ रंजीत राय ने भी सम्बोधित किया।

    मौके पर सीएस डॉ अंजनी कुमार, डीएस डॉ आरके वर्मा, एसीएमओ डॉ रंजीत राय ,डीआईओ डॉ शरत चन्द शर्मा, डीपीएम अमित अचल, डीसीएम डॉ नन्दन झा, जिला अनुश्रवण पदा विनय कुमार सिंह, आरबीएसके डॉ मनीष कुमार, चन्द्रभानु कुमार समेत कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728