किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी: शम्भू गुप्ता

    कोविड संक्रमण से बचाव के लिए  मास्क जरूरी: शम्भू गुप्ता

    - मीना बाजार के ग्राहकों से करते हैं मास्क पहनकर खरीददारी की अपील

    - पूरे परिवार का करा चुके हैं टीकाकरण

    - निर्धारित समय होते लेंगें बूस्टर डोज़

    मोतिहारी, 10 मार्च । मीना बाजार मोतिहारी के वस्त्र व्यवसाई शंभू गुप्ता ने बताया कि देश से अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है । उन्होंने बताया कि लोग कोविड  टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के कारण ही सुरक्षित रहे हैं। ओमिक्रोन से बचने के लिए देश में चल रहा टीकाकरण बेहद सुरक्षित एवं प्रभावी साबित हुआ है। जिसके कारण लोग आज पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग व सरकार को धन्यवाद देते हैं।

    लापरवाही पुनःसभी पर भारी पड़ सकती है- 

    वस्त्र व्यवसायी शम्भू ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही पुनःसभी पर भारी पड़ सकती है। होली के समय प्रवासी जिले में आ रहे हैं, उन्हें कोविड जाँच अवश्य कराना चाहिए, वहीं बाजार में लोग बिना मास्क के ही खरीददारी कर रहे हैं। ऐसे में लोग खतरे को निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं दुकान पर खुद मास्क लगाता हूँ । साथ ही ग्राहकों से भी मास्क पहनकर खरीददारी की अपील करता हूँ। उन्होंने बताया कि जिले में नए कोविड मरीज नहीं मिलने से लोग अब मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि लोगों को भीड़ भाड़ से बचना चाहिए। मास्क जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि बाजारों में खरीदारी करते समय, या शादी विवाह में भागीदारी पर लोग मास्क लगाना भूल जा रहे हैं जबकि इन गलतियों से बचना चाहिए।

    सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण महसूस तो कराएं कोविड की जाँच-

    शम्भू गुप्ता ने बताया कि किसी को भी अगर सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण भी दिखाई पड़े तो कोविड की जाँच हर हाल में करवानी चाहिए। क्योंकि जांच के द्वारा ही हम कोविड-19 के प्रति सुरक्षित हो सकते एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। जांच नहीं कराने पर जाने अनजाने में परिवार के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं ।

    निर्धारित समय पर लेंगें बूस्टर डोज़-

    उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज़ के लिए भी हमसब तैयार हैं। तय समय होते ही पूरे परिवार के साथ बूस्टर डोज़ लेंगे ताकि कोरोना का भय न रहे। उन्होंने लोगों से कोविड टीकाकरण कराने के साथ साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।

    कोरोना काल में  इन उचित व्यवहारों का करें पालन-

    - अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।

    - सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।

    - अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।

    - आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।

    - छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728