किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    डीएम की अध्यक्षता में जिले में जश्ने टीका कार्यक्रम का आयोजन

    डीएम की अध्यक्षता में जिले में जश्ने टीका कार्यक्रम का आयोजन

    - कोविड-19 टीकाकरण की सफलता को लेकर डीएम ने टीकाकरण कार्य में लगी संस्थाओं एवं सहयोगियों को दी बधाई

    - बनकटवा मॉडल को पूरा कर पूर्वी चंपारण को विश्व के मानचित्र पर लाया गया 

    - टीकाकरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को डीएम ने किया सम्मानित

    मोतिहारी, 24 फरवरी।  गुरुवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन में जिला स्वास्थ्य विभाग मोतिहारी के द्वारा आयोजित  जश्न -ए - टीका कार्यक्रम का आयोजन जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ किया गया। जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य में लगी सभी  संस्थाओं एवं सहयोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

    जश्न ए टीका कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्ष 2020 के मार्च से हमलोग कोरोना की वैश्विक महामारी से ग्रसित हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती लॉकडाउन में मास्क , सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, कंटेनमेंट जोन , आइसोलेशन वार्ड , ऑक्सीजन आदि  व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया। जिले भर में अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर एवं कोविड अस्पतालों में परिवर्तित कर इस महामारी से मुकाबला किया गया। उन्होंने बताया कि महामारी के विरुद्ध चुनौतीपूर्ण वैक्सीनेशन कार्य को कम से कम समय में शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों तक पहुंचकर शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा किया गया ।

    बनकटवा मॉडल को पूरा कर पूर्वी चंपारण को विश्व के मानचित्र पर लाया गया-

    डीआईओ ने जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए  बताया कि  वैक्सीनेशन कार्य को शतप्रतिशत अंजाम दिया गया । बनकटवा मॉडल को पूरा कर पूर्वी चंपारण को विश्व के मानचित्र पर लाया गया। वहीँ लाचार , बीमार,या अन्य कारणों से सेंटर पर नहीं आने  वालों को "हर घर दस्तक" कार्यक्रम के तहत पूर्ण रूप से अच्छादित किया गया ।

    उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के कुशल नेतृत्व में हमलोगों को जिलास्तर ,अनुमंडल स्तर एवं प्रखंडस्तर पर जिला प्रशासन का भरपुर साथ मिला। निजी विद्यालय संगठन , अन्य लोगों का, जिनके साथ मिलकर हम लोगों ने इसे जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया ।

     पुलिस , होमगार्ड, पंचायती राज , शिक्षा समिति, बाल विकास परियोजना ,जनसंपर्क, राजस्व, ग्रामीण विकास , जीविका आदि का हमें बहुत सहयोग मिला। सभी धर्मों के धर्मगुरुओं का भी  साथ मिला ।

    विभिन्न सामाजिक संगठनों यथा मारवाड़ी समाज ,चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया । धरातल पर हमें अपने सांसद ,विधायक, मुखिया गण, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं अन्य का भी भरपुर सहयोग   मिला।

    उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्य में जिले भर के पत्रकारों की अहम भूमिका रही ,जो काबिले तारीफ है । सहयोगी संस्थाओं यथा यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन , केयर इंडिया , यूएनडीपी का विशेष सहयोग मिला ।स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी ने दिन रात एक कर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। उन्होंने सिविल सर्जन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके इरादे बहुत ही मजबूत हैं । उन्होंने हर परिस्थिति का सामना करते हुए आवश्यक सुझाव दिए ।

    उन्होंने बताया कि  टीकाकरण अभियान में सभी लोगों का अहम योगदान है। हम लोगों ने पूर्वी चंपारण को अपने राज्य में वैक्सीनेशन में अग्रणी रखा है।

    जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता आपदा के द्वारा किए गए बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ,राज्य भर में कोरोना महामारी से मृतकों के  ज्यादा से ज्यादा परिजनों को अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान किया गया है।  

    जिले भर में टीकाकरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया , जिनके नाम हैं-

    डॉ राजेश कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ सुशील कुमार सिंह , डॉ शिव भूषण कुमार, ज्ञान प्रकाश, आरती अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल, डॉ प्रहस्त कुमार , प्रभात कुमार , अवनीश कुमार , कुमार विमलेन्दु शेखर , कुणाल कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अनिल कुमार, नरोत्तम कुमार । जिलाधिकारीने सभी एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि एड्स,टीवी, एचआईवी, रूटीन इम्यूनाइजेशन  कार्य को शत प्रतिशत सुनिश्चित करें ।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन ,डीआईओ ,एस सीएमओ, अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल ,सभी बीएचएम ,सभी एमओआईसी, केयर ,यूनिसेफ ,डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728