किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    रीगा आदर्श प्रखण्ड बनने की राह पर अग्रसर

    रीगा आदर्श प्रखण्ड बनने की राह पर अग्रसर 

    -जिला प्रशासन, गैर सरकारी संस्थानो एवं जन भागीदारी के सहयोग से रीगा जिला की बनेगा शान 

    सीतामढ़ी / 16 फ़रवरी- “सीतामढ़ी एक आकांछी जिला है, और हमे सीतामढ़ी को इस आकांछी जिले की सूची से बाहर निकालना है, सीतामढ़ी मे विगत चार वर्षों मे आकांछी जिले कार्यक्रम के तहत बहुत अच्छे काम हुए है, लेकिन अब जरूरी यह है की जिले के सारे विभाग साथ आकर ताल मेल बैठा कर एक साथ एक अभियान की तरह इसमे लग जाए। हमारे इस मुहिम मे हमारे साथ हमारे डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल फ़ाउंडेशन जो की आकांछी जिले मे जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है उनका तकनीकी सहयोग भी हमे मिलेगा। इसके साथ साथ जिले मे और गैर सरकारी संस्थान जैसे केयर इंडिया, आइ टी सी मिशन, बचपन बचाओ आंदोलन एवं हाइपर लोकल एन जी ओ का भी हम सहयोग लेंगे इसके साथ पी आर आई सदस्य, मीडिया बंधु, रिलीजियस लीडर्स का भी हम सहयोग लेंगे। अभी इस आकांछी जिले कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के पहल से एसपीरेसनल डिस्ट्रिक्ट कोलेबोरेटिव के अंतर्गत हम सभी लोगो के सहयोग से आज सीतामढ़ी के एक प्रखण्ड रीगा को एक आदर्श प्रखण्ड बनाने में सफल होंगे”,उक्त बातें उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने कहीI 

    रीगा में होगा ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट:

    बैठक मे उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने सभी विभागो के मुखिया को यह निर्देश दिया की 7 दिनों मे सभी विभाग आपस मे बैठक कर चिन्हित करे की आपके विभाग मे कितनी सारी योजनाए है एवं उन योजनाओं को कार्यान्वित करने मे क्या क्या चुनौतियाँ आ रही है। फिर आगामी 27 फरवरी को बैठक आयोजित की जायेगी एवं एक एक कर हर चुनौतियों के हल निकाले जायेंगे। इसके लिए रीगा प्रखण्ड विकास अधिकारी को यह निर्देश भी दिया गया की प्रखण्ड स्तर पर एक ब्लौक प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट का गठन किया जाए एवं इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए हर सप्ताह मे इसकी समीक्षा की जाए। आगामी बैठक मे इस अभियान के लिए लोगो से यह भी अपील की गई की इस अभियान के लिए एक अच्छा नाम सोचकर सलाह दे ताकि इस अभियान का एक ब्रांड नेम हो। पहले चरण मे 0-18 वर्ष के सभी आयु वर्ग के लोगो के लिए चलने वाले योजनाओ को चिन्हित करे एवं इन योजनाओं को समाज के आखिरी लाभार्थी तक इन योजनाओं के तहत इन्हे हर लाभ मिलना चाहिए।

    योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य:

    बैठक मे पिरामल फ़ाउंडेशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कुमार अभिषेक ने यह बताया कि नीति आयोग के पहल एस्पिरेसनल डिस्ट्रिक्ट कोलेबोरेटिव के तहत यह प्रयास किया जा रहा है की जिला प्रशासन, हाइपर लोकल एन जी ओ ,पी आर आई ,मीडिया , फेथ लीडर्स , वोलेंटियर्स इन सबों के सहयोग से हम कैसे आकांछी जिले के सभी लोगो तक प्रत्येक विभाग के सभी योजनाओं के लाभ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए। आज यह बैठक इसी उदेश्य के लिए की गई है , आने वाले दिनों मे इस प्रखण्ड मे किए जा रहे प्रयासों से सीखते हुए हमारी कोशिश होगी की जिले के सभी प्रखंडों मे इसी तरह हम आगे बढ़ सके।

    बैठक मे पिरामल फ़ाउंडेशन के पल्लव कुमार ,दिव्यांक श्रीवास्तव, पल्लवी कुमारी, अर्चना कन्नौजीया, निक्की कन्नौजीया, केयर इंडिया से अनुकृति कुमारी, जिला स्वस्थ्य प्रबन्धक ,जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी, रीगा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, पी एच ई डी, पी आर डी, आई सी डी एस, आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, मनरेगा इत्यादि के लोग उपस्थित थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728