किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    कोविड नियमों के अनुरूप मनाए पर्व त्यौहार- सीएस

    कोविड नियमों के अनुरूप मनाए पर्व त्यौहार- सीएस


    - कोरोना से अभी भी रहे सावधान

    - त्यौहारों की खुशियों को नहीं होने दें फीका

     - आपकी सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी

    - आगामी पर्व त्यौहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

    मोतिहारी। जिले में पहले के अपेक्षा कोविड के मामलों में कमी देखी जा रही है,आज शुक्रवार को 32 कोविड के केस आए हैं, जिले में एक्टिव केस 477 हैं, वही 469लोग होम आइसोलेशन में है, पॉजिटिव दर 0.93 है । परन्तु कोविड19 के प्रभाव को अभी भी देखा जा रहा है, लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हो रहें हैं, इसलिए कोविड के प्रति अभी भी सावधानी बरतनी आवश्यक है यह कहना है पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार का, उन्होंने कहा कि- आगामी पर्व त्यौहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है,अगले सप्ताह सरस्वती पूजा का आयोजन होने वाला है जिसपर जिला स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोविड नियमों के अनुरूप पर्व त्यौहार मनाने की सिख देता है।

    त्यौहारों की खुशियों को नहीं होने दें फीका-

    सीएस ने कहा कि त्यौहारों की खुशियों को फीका नहीं होने दें। घरों से निकलते हुए मास्क जरूर लगाएं,शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ टीकाकरण कराने की अपील करता है।साथ ही लोगों को बिना भीड़ भाड़ किए अपने घरों पर ही पूजन करने का भी अपील करता है।

    जागरूकता के साथ हो रहा है टीकाकरण-

    कोविड महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कर रही हैं,जिसके कारण लोग कोविड से सुरक्षित हो रहे हैं।

    सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी-

    पंडित ज्ञानेंद्र ने बताया कि मैंने कोविड से बचने के लिए खुद दोनों डोज़ का  टीकाकरण कराया है जिसका परिणाम है कि मैं इस बार पूरी तरह सुरक्षित हूँ, कोविड के दूसरे लहर में मैंने टीकाकरण नहीं कराया था, जिसके कारण कोविड के प्रभाव में आ गया, जिससे मुझे काफी परेशानी झेलनी पड़ी, मैं नहीं चाहता कि लोगों को भी कोविड के संक्रमण का सामना करना पड़े इसलिए मैं जिले के तमाम नागरिकों व भक्तों से कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से बचने के लिए प्रबुद्ध लोगों से अपील करते है कि सही समय पर टीकाकरण कराते हुए सरस्वती पूजा को मनाते समय कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन जरूरी करें, उन्होंने बताया कि वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद ही संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का विकास होगा। पंडित ज्ञानेंद्र ने बताया कि -त्यौहारों की खुशियां फीकी न पड़े इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। पूजा में भी मास्क का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन, हाथों की सफाई तथा टीकाककरण जैसे नियमों का पालन जरुरी है। सरस्वती पूजा का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में बाजारों भीड़ भाड़ अधिक होगी। घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें। 

    पूर्वी चम्पारण के सीएस ने बताया कि जिले भर में कोरोना के मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु सदर हॉस्पिटल,मोतिहारी में कोविड19 जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।जिला नियंत्रण कक्ष पर कोविड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,उक्त कंट्रोल रूम 24×7  संचालित है।नियंत्रण कक्ष द्वारा आम लोगों के सूचना पर तुरंन्त की जाएगी कार्रवाई ।समस्याओं के सुझाव हेतु कोविड-19 कंट्रोल रूम , मोतिहारी टॉल फ्री नंबर 18003456624 एवं दूरभाष संख्या 06252 242004 पर संपर्क कर सकते है ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728