किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    डब्ल्यूएचओ ने दी फ्लू और कोविड के टीके साथ लेने की इजाजत

    डब्ल्यूएचओ ने दी फ्लू और कोविड के टीके साथ लेने की इजाजत

    - सोशल मीडिया पर जारी किया बयान 

    - एक ही दिन, एक ही समय में ले सकते हैं दोनों टीके

    वैशाली, 17 जनवरी।

    कोविड 19 और फ्लू से खुद और दूसरों को बचाने के लिए आप कई कदम उठा सकते हैं। टीकाकरण उनमें से ही एक है। हममें से कितने ही लोग प्रत्येक साल इंफ्लूएंजा से बचने के लिए फ्लू का टीका लगाते हैं। वहीं कोविड से बचने के लिए भी लोग टीकाकरण का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल उठना जाहिर है कि क्या वे फ्लू और कोविड का टीका दोनों एक ही अपॉइंटमेंट में ले सकते हैं। लोगों के इस बात का जवाब डब्ल्यूएचओ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर दिया है। जिसमें वह कह रहा है कि आप एक ही समय में फ्लू और कोविड दोनों ही टीके को एक ही दिन या समय पर ले सकते हैं। यह बिल्कुल ही सुरक्षित है। 

    फ्लू का टीका कोविड 19 पर नहीं करता काम -

    फ्लू का टीका कोविड 19 से आपका बचाव नहीं कर सकता। इसे समझने के लिए हमें इन दोनों के वायरस के बारे में जानना होगा। फ्लू जहां हमें इंफ्लूएंजा के टाइप ए और बी वायरस से बचाता है। वहीं कोविड 19 का टीका हमें सार्स कोविड 19 के वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है। दोनों ही वायरस अलग परिवार से आते हैं। वहीं इंफ्लूएंजा के संक्रमण दर से कहीं तेजी से कोविड का वायरस संक्रमण फैलता है। दोनों के प्राथमिक लक्षण एक होते हुए भी कोविड में स्वाद और गंध की पहचान खोना, भ्रम की स्थिति और गंभीर स्वास्थ्य परिणाम भी आ सकते हैं। 

    मौसमी बुखार से राहत देता है फ्लू का टीका-

    डब्ल्यूएचओ ने फ्लू के टीके को छह महीने के ऊपर के बच्चों में जोड़ दिया है। ताकि हर बच्चा फ्लू से बचा रहे। वहीं इस टीके को साल में एक बार लेना होता है ताकि मौसमी बुखार व वायरल फ्लू से बचा जा सके। वहीं कोविड में अभी हाई रिस्क के लोगों के लिए बुस्टर डोज की भी व्यवस्था है।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728