किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    अपर मुख्य सचिव ने डीएम व स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ कोविड पर की समीक्षा बैठक

    अपर मुख्य सचिव ने डीएम व स्वास्थ्य  पदाधिकारियों के साथ कोविड पर की समीक्षा बैठक


    - होम आइसोलेटेड मरीजों को प्रतिदिन दो बार कॉल कर स्थिति से अवगत कराए जाने का दिया निर्देश

    - कहा, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में वृद्धि पर नियंत्रण अति आवश्यक

    - कोविड-19 किट,ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था, आईसीयू वार्ड को क्रियाशील रखें

    मोतिहारी, 10 जनवरी। अपर मुख्य सचिव , स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर में कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य भर में कोविड-19  संक्रमितों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । जिस पर नियंत्रण पाना अति आवश्यक है । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर महामारी से निपटने हेतु सभी सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैदी से  सुनिश्चित की जाए । होम आइसोलेटेड मरीजों की प्रतिदिन दो बार कॉल कर स्थिति से अवगत हो लें । उन्हें अविलंब रूप से कोविड किट मुहैया कराएं। स्थिति ज्यादा गंभीर हो तो उनके लिए इलाज की समुचित व्यवस्था मुहैया कराई जाए ।

    इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु सभी तैयारियां पूरी कर लें। कोविड-19 किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें । डीसीएचसी सेंटर में बेड की समुचित व्यवस्था ,ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था, आईसीयू वार्ड को क्रियाशील रखने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


    कोविड-19 कंट्रोल रूम , मोतिहारी टॉल फ्री नंबर 18003456624 एवं दूरभाष संख्या 06252 242004 पर संपर्क कर सकते है:

    जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सदर हॉस्पिटल,मोतिहारी में कोविड19 जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । जिला नियंत्रण कक्ष पर कोविड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कंट्रोल रूम 24×7  संचालित है।नियंत्रण कक्ष द्वारा आम लोगों की सूचना पर तुरंन्त  कार्रवाई की जाएगी । समस्याओं के सुझाव हेतु कोविड-19 कंट्रोल रूम , मोतिहारी टॉल फ्री नंबर 18003456624 एवं दूरभाष संख्या 06252 242004 पर संपर्क कर सकते है । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने  सिविल सर्जन एवं डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देश जारी किया। इसके मुताबिक कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम हेतु  जिले से सटे जितने भी बॉर्डर पॉइंट हैं उक्त सभी स्थानों से आने जाने वाले लोगों की कोविड-19 की टेस्टिंग एवं टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही कोविड सेंटर पर की जा रही व्यवस्था, मरीजों के पहुंचने की जानकारी तथा कोविड-19 की टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य की सूचना प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करेंगे।


    - कोविड से बचने के लिए टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन;

    जिलाधिकारी  ने कहा की कोविड की तीसरी लहर के प्रभाव से बचने के लिए सभी निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण में आगे आना चाहिए। कोविड टीकाकरण से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। कोविड टीकाकरण के द्वारा ही देश के लोग दूसरी लहर से सुरक्षित हुए थे।  उन्होंने किशोरों  व आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस घातक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए

    निश्चित रूप से वैक्सीनेशन जरूर कराएं । साथ ही अपने अन्य साथियों को भी प्रेरित करें। 

    - कोविड से बचाव को सही समय पर दोनों डोज़ जरूर लें,

    जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन ना सिर्फ पूर्णतः सुरक्षित है बल्कि, इस घातक महामारी से बचाव के लिए काफी प्रभावी है। यही नहीं, कोविड से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय भी है। इससे ना सिर्फ कोई एक व्यक्ति विशेष सुरक्षित होगा बल्कि, पूरा समुदाय सुरक्षित होगा। सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। बताया कि सभी  टीकाकरण केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन वाइल की व्यवस्था की गई है। वहीं,ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। ताकि सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन ले सकें व अधिकाधिक युवाओं का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने  जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए  कहा कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क का उपयोग करें । अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ इक्कठा न करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें एवं अपना तथा अपने परिवार का ख्याल रखें ।

    इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, सिविल सर्जन, डीपीएम ,डीआईओ ,यूनिसेफ ,डब्ल्यूएचओ,आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728