किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    छात्र- छात्राओं को शिक्षा के साथ कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं शिक्षक व समाजसेवी आशीष

    छात्र- छात्राओं को शिक्षा के साथ कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं शिक्षक व समाजसेवी आशीष

    - कोविड टीका के बल पर जीतेंगे कोरोना से लड़ाई 

    - युवाओं ने अब ठाना है कोरोना को भगाना है 

    मोतिहारी, 27 जनवरी। जिले में स्वास्थ्य विभाग के साथ युवाओं व  समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड को हराने की मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इसी क्रम में मोतिहारी के मिस्कॉट में प्राइवेट कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक व युवा समाजसेवी आशीष कुमार ने बताया कि कोरोना की लड़ाई में छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं।कोविड टीकाकरण कराया जाना  बेहद आवश्यक है। इसी बात को समझते हुए मै औऱ मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने कोविड का दोनों ही टीका लगवा लिया है। निर्धारित समय के साथ ही हमसब बूस्टर डोज़ भी लेंगे। साथ ही लोगों को लेने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि  हम सभी युवाओं ने अब ठान लिया है जागरूकता के साथ आसपास के मोहल्लों व शहर को कोविड मुक्त बनाकर रहेंगे। इसके लिए टीका से वंचितों का टीकाकरण जरूर करवाएंगे। आशीष ने बताया कि अपने कोचिंग के छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही मुहल्ले के सैकड़ों लोंगों का टीकाकरण करवाया है।

    - कोरोना को भगाना है दूसरा टीका लगाना है

    आशीष ने बताया कि वार्ड नं 7,एवं 8 में स्लोगन के साथ कोविड-19 का टीकाकरण कैम्प भी लगवाया गया है। ताकि वैसे लोग जो किसी कारणवश दूसरी डोज नहीं ले पाए वैसे लोगों के लिए कोविड-19 दूसरी डोज आसानी से उपलब्ध हो । उन्होंने बताया कि कोरोना को भगाना है दूसरा टीका अवश्य लगाना है।

    - कोविड टीका के बल पर जीतेंगे कोरोना से लड़ाई-

    मिस्कॉट मुहल्ले के युवा विकास कुमार, श्वेता कुमारी, जयशिखा कुमारी व जानपुल चौक निवासी पम्मी कुमारी ने बताया कि हमसभी 15 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के अनुसार कोविड वैक्सीन ले चुके हैं । मुझे पूरा विश्वास है कि - कोविड टीका के बल पर व कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर हमसब कोरोना से लड़ाई जरूर जीतेंगे। पम्मी ने अपने मित्रों को जागरूक करते हुए कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने प्रथम टीका लिया है उसी प्रकार दूसरा टीका अवश्य लगवा ले। इसके लिए घर घर स्वास्थ्य कार्यकर्ता भ्रमण कर रहे हैं।

    कोविड के प्रभाव से सुरक्षित रहने के लिए टीका अवश्य ले लें। 

    - टीकाकरण के साथ स्वच्छता भी जरूरी;- श्वेता कुमारी ने कहा कि आस पास गंदगी न होने दें। साथ ही प्रयोग होने वाले मास्क की सफाई पर भी ध्यान दें। साफ सुथरे मास्क का प्रयोग करें। कोविड का टीका मुफ्त है । इसे लेने में कोई खतरा नहीं है, तो हम सभी को कोविड टीका जरूर लगवाना चाहिए, खासकर दूसरा डोज़ जरूर समय पर लगवाना चाहिए।

    - नजदीकी स्थानों पर भी हो रहा है कोविड टीकाकरण;

    कोविड 19 का टीका लगवा के खुद के साथ अपने परिवार समाज को सुरक्षित करें। अब नजदीकी स्थानों पर भी हो रहा है कोविड टीकाकरण; आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों, व स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए, वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ में न जाएं ।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728