किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    अब 20 जनवरी तक चलेगा आईडीए का मॉप-अप राउंड

    अब 20 जनवरी तक चलेगा आईडीए का मॉप-अप राउंड

    - 74 प्रतिशत लोगों को खिलाई गयी आईडीए की दवा

    - 20 के बाद भी आशा खिला सकेगी दवा

    शिवहर, 18 जनवरी।

    फाइलेरिया उन्मूलन के लिए खिलाई जाने वाली एंटीफाइलेरियल दवा आईडीए के मॉप -अप राउंड की अवधि 20 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है। जिला वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ सुरेश राम ने कहा कि जिले में 21 दिसंबर से सर्वजन दवा कार्यक्रम के अंतर्गत आईडीए राउंड की शुरुआत की गयी थी। जिसका मॉप-अप राउंड 15 जनवरी तक चलाना था। अब यह मॉप -अप राउंड 20 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है। जिसमें राउंड के दौरान छूटे हुए लोगों को आइवरमेक्टिन, डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोली खिलानी है। 

    जिले में कुल 74 प्रतिशत ने खायी दवा:

    डॉ राम ने कहा कि अभी तक जिले में कुल लक्षित आबादी के 74 प्रतिशत को सामने में आईडीए की दवा खिलाई गयी है। जहां लोगों ने दवा खाने से इंकार किया था वहां स्वास्थ्यकर्मी ने जाकर लोगों को समझाया और अपने सामने में दवा खिलाई। वहीं भीबीडीसी मोहन कुमार ने कहा कि 20 जनवरी तक चलने वाले मॉप -अप राउंड में छूटे हुए व्यक्ति को आईडीए की दवा खिलाई जाएगी। 

    20 के बाद आशा से मांगें दवा:

    भीबीडीसी मोहन कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मॉप-अप की तिथि में जिले में उपलब्ध नहीं रहता है तो वह अपने नजदीकी आशा से दवा मांग कर खा सकते हैं। विभाग के पास प्रत्येक परिवार के सदस्य के नाम हैं। उस पंजी से उस व्यक्ति नाम मिलाकर उन्हें दवा दे दी जाएगी। 

    नाइट ब्लड सर्वे में मिले 24 फाइलेरिया मरीज:

    भीबीडीसी मोहन कुमार ने बताया कि फाइलेरिया की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया गया था। जिसमें  3978 लोगों की जांच में कुल 24 लोग फाइलेरिया से ग्रसित मिले हैं। जिन्हें विभाग से उपचार की व्यवस्था की गयी है। फाइलेरिया की जांच हमेशा रात में साढे आठ बजे के बाद की जाती है। फाइलेरिया के मच्छर भी हमेशा सायं काल से रात के 12 बजे तक काटते हैं।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728