किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    शहर से 20 किलोमीटर दूर जाकर कोविड टीकाकरण कर रही हैं जीएनएम पूजा पाण्डे

    शहर से 20 किलोमीटर  दूर  जाकर कोविड टीकाकरण कर रही हैं जीएनएम पूजा पाण्डे


    -खेतों में जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है टीकाकरण

    - घर घर खोज कर लोगों को दिया जा रहा है कोविड 19 का टीका

    - महिलाओं को टीका के लिए कर रही हैं जागरूक

    मोतिहारी, 17 जनवरी। कोविड संक्रमण काल में सेवा की भावनाओं से ओत- प्रोत होकर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाते हुए लोगों का टीकाकरण कर एक मिसाल पेश की है। उन्हीं में से एक नाम है सदर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत जीएनएम पूजा पाण्डेय का। पूजा लगातार सदर प्रखंड के कई टीकाकरण केंद्र पर मौसम की परवाह किए बगैर  स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सेवा दे रही हैं। उन्होंने बताया कि जब लोग कोविड की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच  घरों से बाहर निकलना छोड़ दिए थे, उस कठिन दौर में भी मैंने अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभाई है। उन्होंने बताया कि वे टिकाकरण के कार्यों से शहर से 20 किलोमीटर लखौरा के साथ अन्य कई गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ खेतों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर टीकाकरण कर रही हैं।

    पूरी मुस्तैदी के साथ निभाई है ड्यूटी:

    जीएनएम पूजा ने बताया कि पूरे कोरोना काल में बिना छुट्टियां लिए मैंने कोरोना से पीड़ित,लोगों, बुजुर्गों मरीजों की सेवा की है। जिसमें कई लोग सेवा के दौरान कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड आइसोलेशन सेंटर पर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी तरह मुश्तैदी से मरीज़ों की सेवा की हूँ । मैंने खुद फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ कोविड 19 की बूस्टर डोज़ भी ले ली है। ताकि कोविड के खतरों से सुरक्षित रहकर सेवा कर सकूं। लोगों को कोविड 19 टीका लगवाने के लिए कई गांवों व अपने आस पड़ोस के लोगों को  कोविड टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। जिससे कई लोगो ने मेरे कहने पर कोविड का टीकाकरण कराया। जिससे आज वे लोग भी सुरक्षित हैं।

    पूजा ने बताया कि मैनें शहर के कई गली, मुहल्लों  सहित, छतौनी, ढेकहा, मधुबनी घाट, अस्पताल क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रामगढ़वा में भी कोविड जागरूकता के कार्यों में भाग लिया।

    टीके के प्रति लोगों में आया सकारात्मक बदलाव:

    जीएनएम पूजा पाण्डेय ने बताया कि कई स्वास्थ्य कर्मियों के साथ महिलाओं व आम लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि अब लोगों में जागरूकता काफी आ चुकी है। पहले घर घर घूमकर लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर बुलवाया जाता था ,जबकि अब भारी भीड़ देखी जा रही है। जागरूकता से अब काफी हद तक लोगों में सकारात्मक बदलाव देखने को  मिल रहा है। टीकाकरण कोरोना से बचाव का एक बेहतर साधन है। लोगों को इससे बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।  देश में कोविड 19 टीकाकरण इस विकट परिस्थितियों से उबरने में काफी मददगार साबित हो रहा है।

    मोतिहारी के सदर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया कि मौसम के साथ कई चुनौतियों एवं संघर्ष के वावजूद भी सीमित संसाधानों में कोविड 19 की जाँच के साथ टीकाकरण कर जिले को कोरोना मुक्त करने में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जीएनएम पूजा ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन किया है। उन्होंने बताया कि जिले में टीका एक्सप्रेस, विशेष टीकाकरण अभियान, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था, सेकेंड डोज के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था में सहयोग किया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728