किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एचआईवी और एड्स से बचाव व नियंत्रण के लिए चलेगा सघन जागरूकता अभियान

    -जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की हुई बैठक

    -विभिन्न विभागों के सहयोग से युवाओं और आमजन को किया जाएगा जागरूक

    सीतामढ़ी। संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सचेत है। इसी क्रम में जिले के अंदर युवाओं और आमजन के बीच एचआईवी और एड्स को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान दो महीने का होगा, जिसे 12 अगस्त से लेकर 12 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। ये बातें सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद ने बुधवार को जिला यक्ष्मा कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकारी समूह की बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद ने बताया कि मौजूदा समय में जिले में 6498 पंजीकृत एवम 4039 इलाजरत एचआईवी के मरीज मौजूद हैं। वहीं जिले में एआरटी सेंटर भी चालू है। जिला स्तरीय कार्यकारी बैठक का उद्देश्य समझाते हुए डॉ जावेद ने बताया कि इन दो महीनों के दौरान जिले में एचआईवी और एड्स से होने वाले संक्रमण के प्रति विभिन्न विभागों के सहयोग से लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाया जाएगा। इससे जिले में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को कम किया जा सकेगा साथ ही उनके जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार भी लाया जा सकेगा। इस दौरान कंडोम, एसटीआई सेवाएं एवं एनएसीपीवी के तहत उपलब्ध सेवाओं के संबंध में भी जानकारी लोगों के बीच दी जाएगी। 

    विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का होगा आयोजन:

    बैठक में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम को दिशा व गति देने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां शामिल की जाएगी। जिनमें आरोग्य सत्र दिवस पर आईपीसी सत्र, स्कूल आउटरीच कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से प्रचार प्रसार, रेड रिबन क्लब, नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी के सदस्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जागरूकता रैली निकालने के साथ स्कूल आउटरीच कार्यक्रम और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में भी जागरूकता भरे कार्यक्रम कराए जाएगें। अभियान के दौरान जिन विभागों का सहयोग लिया जा रहा है उनमें कारा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना, पंचायती राज विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य सामाजिक संस्थाएं एवं संगठन शामिल हैं। 

    मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, एनसीडीओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार, जिला कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, यूनिसेफ एसएमसी नवीन कुमार, बी आई एस राजेश कुमार, डीपीसी रंजय कुमार, साकिर हुसैन, परामर्शी पंकज कुमार वर्मा सहित अन्य विभाग एवं संगठन के लोग मौजूद थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728