किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    एईएस से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू

    एईएस से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू 

    - जिला के सभी चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया

    शिवहर, 11 मार्च।

    शिवहर जिले में एईएस से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को जिला के सभी चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति, शिवहर में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एईएस के इलाज एवं प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षक डॉ सुधीर शर्मा द्वारा जानकारी दी गई। अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने की। सिविल सर्जन ने कहा कि एईएस से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान, कर्मियों का प्रशिक्षण, दवाओं की उपलब्धता चिकित्सीय व्यवस्था के साथ सघन जन जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया जा रहा है।

    व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें-

    सिविल सर्जन डॉ झा ने कहा कि जेई-एईएस (मस्तिष्क ज्वर-चमकी बुखार) की रोकथाम के लिए सभी व्यवस्था ठीक कर लें। सभी पीएचसी स्तर पर इसके लिए विशेष तैयारी रखें, जिससे किसी भी विषम परिस्थिति से निपटा जा सके। एक-एक बच्चे का विशेष ख्याल रखना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

    भूखा पेट न सोने दे बच्चों को-

    प्रशिक्षक डॉ सुधीर शर्मा ने बताया कि लोग अपने-अपने बच्चों को रात में बिना खाना खिलाएं नहीं सोने दें। अगर बच्चे को तेज बुखार हो तो तुरंत क्षेत्र के एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को सूचित करें।  नजदीकी पीएचसी में ले जाकर समुचित उपचार कराएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ त्रिलोकी शर्मा, डॉ सुरेश राम, डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, डीवीबीडीसी मोहन कुमार के साथ अन्य चिकित्सक तथा कर्मियों ने भाग लिया।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728