किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    हीमोफिलिया, सिकल सेल एनीमिया और थैलेसेमिया के मरीजों के लिए डे केयर सेंटर का हुआ एस. के. एम.सी.एच मुजफ्फरपुर में हुआ उद्घाटन

    हीमोफिलिया, सिकल सेल एनीमिया और थैलेसेमिया के मरीजों के लिए डे केयर सेंटर का हुआ एस. के. एम.सी.एच मुजफ्फरपुर में हुआ उद्घाटन 

    -स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार ने किया शुभारम्भ

    -राज्य के दूसरे डे केयर सेंटर की हुई शुरुआत 

    -उत्तरी बिहार के लोगों के लिए हुआ स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार 

    मुजफ्फरपुर/ 14 मार्च- राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस तक हर स्तर पर पहुँचाने को प्रयासरत है. इसी क्रम में हीमोफिलिया, सिकल सेल एनीमिया और थैलेसेमिया के मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु सोमवार को एस.के.एम.सी.एच, मुजफ्फरपुर में डे केयर सेंटर का शुभारम्भ हुआ. मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार ने सेंटर का उद्घाटन किया. नवनिर्मित डे केयर सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध हो सके.

    राज्य का दूसरा डे केयर सेंटर:   

    इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री, मंगल पांडेय ने बताया नवनिर्मित डे केयर सेंटर राज्य का दूसरा सेंटर है जहाँ हीमोफिलिया, सिकल सेल एनीमिया और थैलेसेमिया के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. यह संस्थान राज्य स्वास्थ्य समिति और एडवांस ट्रांसफ्यूशन मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त एमओयू है जिसे इंडिया हेल्थ पार्टनर्स के मध्य हुए करार के तहत किया गया है. सी.एस.आर. ने इस सुविधा को प्रारूप देने में अपना तकनीकी सहयोग दिया है. यहाँ थैलेसेमिया, हीमोफिलिया एवं सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूशन आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डे केयर सेंटर इन बिमारियों से ग्रसित बच्चों के साथ उनके अभिभावकों के लिए भी वरदान साबित होगा और मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तरी बिहार के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. 

    राज्य में स्थापित होंगे 5 डे केयर सेंटर:

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में कुल 5 डे केयर सेंटर को स्थापित करने की योजना है. पटना एवं मुजफ्फरपुर के बाद गया, भागलपुर एवं बेतिया में डे केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एस.के.एम.सी.एच, मुजफ्फरपुर में बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी तथा सुविधाओं का और विस्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पी.एम.सी.एच में पूर्व से संचालित डे केयर सेंटर में अभी तक 523 थैलेसेमिया एवं 306 हीमोफिलिया से ग्रसित बच्चे का उपचार किया जा चुका है.  

    इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिती, बिहार संजय कुमार सिंह ने डे केयर सेंटर के शुभारंभ पर संस्थान के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसके हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित बच्चों को समुचित उपचार मिलेगा।

    इस अवसर पर ब्लड बैंक के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एन.के.गुप्ता ने बताया कि पटना एवं मुजफ्फरपुर के डे केयर सेंटर से करीब 1189 बच्चे लाभांवित होंगे. डॉ. बी.एस.झा, अधीक्षक, एस.के.एम.सी.एच, मुजफ्फरपुर ने बताया कि इस सेंटर को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में बनाया जायेगा. यह पूरी तरह से वातानुकूलित सेंटर है जहाँ बच्चों की हर जरुरत का ध्यान रखा गया है.

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  एस.के.एम.सी.एच, मुजफ्फरपुर के शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि हीमोफिलिया, सिकल सेल एनीमिया और थैलेसेमिया के मरीजों को तो ससमय ब्लड ट्रांसफ्यूशन एवं फैक्टर लेवल को मेन्टेन करना सबसे आवश्यक होता है और इसकी पूरी व्यवस्था इस डे केयर सेंटर में की गयी है.  

    इस अवसर पर एस.के.एम.सी.एच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एस.झा, केयर इंडिया की तरफ से डॉ.प्रमोद साह, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी,ब्लड बैंक, डॉ. एन.के.गुप्ता, सौरभ तिवारी , इंडिया हेल्थ पार्टनर्स के प्रतिनिधि साथ अन्य चिकित्सकगण मौजूद थे.

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728