किसी भी प्रकार का खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 6201984873

  • Breaking News

    जन जागरूकता के साथ लगाया गया मेडिकल कैम्प

    जन जागरूकता के साथ लगाया गया मेडिकल कैम्प

    - मेडिकल कैम्प में हुईं सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जाँच

    - ब्लड शुगर, बीपी, आदि जाँच के साथ दवाओँ का भी हुआ वितरण

    मोतिहारी, 28 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पूर्वी चम्पारण जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अनुभवी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

    ध्रुव लखौरा में मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन:

    मोतिहारी प्रखण्ड क्षेत्र के ध्रुव लखौरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मौके पर उपस्थित डॉ विनय कुमार व डॉ सुशील कुमार ने बताया कि मेडिकल कैम्प में लगभग 150 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई है।  जिनमें कुछ बच्चे सहित15 से 65 वर्ष तक के लोग शामिल थे। वहीं डॉ सुशील कुमार ने बताया कि मेडिकल कैम्प का प्रचार जनप्रतिनिधियों ने किया था। इसके बावजूद चिकित्सकों की टीम ने क्षेत्र में घूमकर लोगों को आमंत्रित किया। चिकित्सा टीम के द्वारा लोगों के ब्लड शुगर, बीपी, हृदय आदि स्वास्थ्य की जाँच की गई। जिसमें 25 से ज्यादा मधुमेह से पीड़ित मरीजों को आवश्यक सलाह दी गई। मौके पर आयरन, कैल्सियम, के साथ अन्य जरूरी दवाओं का वितरण भी किया गया।

    महिलाओं व बुजुर्गों ने लिया कैम्प में हिस्सा:

    मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की गयी। जिससे महिलाएं, बुजुर्ग लोगों में खुशी देखी गई। मेडिकल कैम्प में डॉ सुशील कुमार ने बताया बदलते मौसम में ज्यादातर लोग वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, ब्लडप्रेशर और चर्म रोग जैसी बीमारियों से ग्रसित पाए गए। डॉक्टरों ने मरीजों का चेकअप करने के साथ उन्हें बदलते मौसम में होने वाली आम बीमारियों से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी। 

    बदलते मौसम के प्रति लोगों को किया जागरूक:                डॉ सुनील ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जो लोग पहले से किसी बीमारी की दवाएं ले रहे हैं, अपना ध्यान रखें। डायबिटीज के मरीज, छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं का बदलते मौसम में खास खयाल रखें। बहुत ठंडा पानी या अन्य पेय पदार्थ न पीएं। इससे गले की समस्या हो सकती है। फिलहाल सुबह व शाम की सर्दी है इसलिए गर्म कपड़े साथ रखें व जरूरत के हिसाब से इन्हें पहन लें। ताकि ठंडी हवाओं से बचा जा सके। मौसम बदलने पर डायबिटीज व सांस के रोगियों को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इस दौरान डायबिटीज के रोगियों को कमजोरी, खांसी, गले में दर्द और घुटन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। सांस के मरीजों को सांस फूलने, छींक और सांस लेने में तकलीफ की समस्या होने लगती है। इसलिए संतुलित आहार लें। घर से बाहर जाने पर रोगी अपनी दवाएं साथ लेकर जाएं।

    कोविड टीकाकरण का महत्व समझाकर किया लोगों को जागरूक:

    मेडिकल कैम्प में उपस्थित चिकित्सकों ने लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए कहा कि महामारी को देखते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 वर्ष से ऊपर के किशोरों का टीकाकरण हो रहा हैं। जिसके कारण लोग कोविड से सुरक्षित हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि जिले के किशोरों को भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य कराया जाना चाहिए, क्योंकि बिना टीका के वे कोविड के मामलों से सुरक्षित नहीं हो सकते। 28 दिनों के बाद मिलने वाले सेकेंड डोज़ जरूर लें। डॉ विनय कुमार ने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का विकास होगा। उन्होंने बताया कि  किसी प्रकार के संदेह होने पर कोविड जाँच अवश्य कराएं।

    मौके पर डॉ विनय कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सुनील सिँह, डॉ कमलेश कुमार, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728